India vs New Zealand T20: Virat Kohli to make these records during matches | वनइंडिया हिंदी

2017-10-31 18

Skipper Virat Kohli along with his team will be playing the 1st T20 series against New Zealand tomorrow in Delhi. Before the match starts we should let you know that Kohli is all set to make new records on his name. He is a bit away from making three big records in his cricket career in T20 format. What are those records and how can he touch the height of making new records, find out all the details in this latest video.

विराट कोहली टीम इंडिया के साथ लगातार नई ऊँचाइयों को छू रही है. इसी बीच अब हम आपको बताते है कि कल न्यूज़ीलैंड के साथ खेले जाने वाले पहले टी20 मैच में विराट कोहली क्या ख़ास रिकार्ड्स अपने नाम कर सकते हैं. इस पहले मैच में ही विराट कोहली के पास मौका है कि वो तीन बड़े रिकार्ड्स अपने नाम कर लें. लेकिन न्यूज़ीलैंड की टीम टी20 मैच में जिस तरह से मंझी हुई है उसे देखकर कोहली के रिकार्ड्स पर कुछ ख़तरे ज़रूर मंडरा रहे हैं. क्या रिकार्ड्स बना सकते हैं कोहली, जानें इस वीडियो में.